UP Politics: ‘क्या उन्होंने रामचरितमानस पढ़ा है पूरा?’-स्वामी प्रसाद मौर्य से OP Rajbhar का सवाल

1750 Views

Feb 03 2023

0

स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान पर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का तीखा प्रहार, कहा-उनके बयान पर हंसी आती है.लाखों करोड़ों लोगों की आस्था है रामचरितमानस से जुड़ी हुई.क्या उन्होंने रामचरितमानस पढ़ा है पूरा? यह कब की कहानी है, किसने कहा है यह भी जानकारी होनी चाहिए. जब पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनाए गए राम लोटन निषाद तो सपा ने उनके इसी तरह के बयान को लेकर पार्टी से निकाल दिया था.आज सपा चुप है मतलब सपा उनके बयान के समर्थन में है कि उनका बयान सही है

0 Comments