संसद में भाषण देने संबंधी कई नियम हैं जिनका सदस्यों को पालन करना होता है। हालांकि सदस्यों की अभिव्यवक्ति की स्वतंत्रता को भी सुनिश्चित किया जाता है।
संसद में भाषण देने के दौरान कई बार सांसद कोई ऐसे शब्द या मुहावरे बोल देते हैं जिसे अमर्यादित या अभद्र माना जाता है। कई बार भाषण में कही गई किसी बात पर अन्य सदस्यों को एतराज होता है।
ऐसी किसी आपत्ति पर अध्यक्ष किसी बात को रिकॉर्ड से निकालने का निर्देश दे सकते हैं। ऐसा कोई व्यक्ति, जो सदन का सदस्य नहीं है, उसका नाम लेकर आरोप नहीं लगाया जा सकता।
0 Comments
Add a comment...