जब मंच पर बेकाबू हुई संबित पात्रा और संजय निरुपम की बहस!

2343 Views

Jan 15 2023

0

Sambit Patra and Sanjay Nirupam engaged in a heated clash during a session moderated by Anjana Om Kashyap.

मुंबई मंथन आजतक के ग्यारहवें अहम सत्र ‘फूट डालों और राज करो’ में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस नेता संजय निरुपम और समाजवादी पार्टी नेता अबु आसिम आजमी ने शिरकत की. इस दौरान पात्रा ने कहा कि इस देश में हिंदुओं को गलत रंग में दिखाया गया और अच्छा हिंदू और गंदा हिंदू का भेद किया गया है. वहीं सॉफ्ट हिंदुत्व के सवाल पर संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस मीडिया के दिए इस शब्द सॉफ्ट हिंदुत्व में विश्वास नहीं रखती.

0 Comments